army

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की तलाश जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है। जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह से सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर लोवांग और सरथल के दुर्गम इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन पूरी मुस्तैदी के साथ जारी है।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने भी सांबा जिले के मनोहर गोपाला और शताला कैंप क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान एक क्षेत्रीय नियंत्रण अभ्यास के तहत था और बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

वहीं, किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सिंहपोरा के घने जंगलों में भी मंगलवार को लगातार छठे दिन तलाशी अभियान जारी है। यह ऑपरेशन 22 मई को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था, जिसमें एक भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गया था। हालांकि मुठभेड़ के दौरान आतंकी इलाके की कठिन भौगोलिक स्थिति और जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए थे।

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आतंकियों के साथ कोई सीधा संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन सुरक्षाबलों की टीमें चौकसी के साथ उन्हें ढूंढने और खत्म करने के लिए तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

सुरक्षा बलों का संदेश साफ है – आतंक का सफाया होकर रहेगा।

PM MODI

एक कांटा पूरे शरीर को देता है पीड़ा, हम कांटा निकालकर दम लेंगे: PM Modi

अब भारत में बनेगा पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट, सरकार ने दी AMCA परियोजना को हरी झंडी