छत्तीसगढ़ में लगेगा देश का सबसे आधुनिक Ai डेटा सेंटर, 600 करोड़ का निवेश देगा डिजिटल इंडिया को रफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ जल्द ही देश के डिजिटल मानचित्र पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है। राजधानी रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डेटा सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड ने 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। यह सेंटर न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देगा।

कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने रविवार देर शाम नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस मेगा प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एआई सेंटर क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने इस प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “डिजिटल इंडिया के विजन को ज़मीन पर उतारने के लिए यह परियोजना एक मजबूत कदम साबित होगी। राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।”

ईएसडीएस की इस पहल से छत्तीसगढ़ न सिर्फ टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभरेगा, बल्कि यहां के युवाओं को अत्याधुनिक तकनीक से जुड़े रोजगार के व्यापक अवसर भी मिलेंगे। यह प्रोजेक्ट राज्य के आईटी इकोसिस्टम को मजबूती देने के साथ-साथ डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और छत्तीसगढ़ की इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी मौजूद रहीं।

छत्तीसगढ़ बनेगा ट्रांसफॉर्मर हब, 300 करोड़ के निवेश से देशभर में होगी सप्लाई

यूपी के युवाओं को बड़ी खुशखबरी: आयुष विभाग में जल्द होंगी 4,350 पदों पर भर्तियां, कई अहम पदों पर निकलेगी वैकेंसी