छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम प्रमुख अरुण पन्नालाल पर केस दर्ज

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल होने के चलते छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल के खिलाफ राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शहीद पर्यटकों की एक ऐसी सूची साझा की, जिसमें 15 मृतकों के नाम मुस्लिम बताकर पेश किए गए थे। मामला तूल पकड़ते ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मुताबिक अरुण पन्नालाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, अफवाह फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटनाक्रम के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। पहले आजाद चौक थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया, फिर पन्नालाल के घर को घेर लिया गया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो वे जयस्तंभ चौक पर सामूहिक मुंडन करेंगे।

अरुण पन्नालाल ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “असावधानीवश मेरा एक पोस्ट मेरे विचारों के विपरीत प्रतीत हुआ। जिससे मैं खुद सहमत नहीं हूं। मैंने इस गलतफहमी को दूर कर लिया है और पीड़ित परिवारों से माफी भी मांग ली है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। मैंने पोस्ट डिलीट कर दिया है। लेकिन आजाद चौक थाने और मेरे घर के बाहर जो अर्धनग्न प्रदर्शन हुआ, वह न केवल भारतीय संस्कृति के खिलाफ है बल्कि लोक शांति भंग करने वाला भी है।”

PM MODI

महाराष्ट्र दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

PM, MODI

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थापना दिवस पर गुजरातवासियों को दी बधाई