रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अब तक सबसे अधिक प्रकोप दिखाया है, और प्रदेश में तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। खासतौर पर, अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है। इस गर्मी के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं का प्रभाव बताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने 23 से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है। विशेषकर, सरगुजा संभाग और उसके आसपास के इलाकों में अगले चार दिनों तक गर्मी और लू का तांडव जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है। विभाग ने अनुमान जताया है कि छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्रों में अगले 5 दिनों तक तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। फिलहाल, रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला बन चुका है, जहां मंगलवार को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि रात का तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
वहीं, बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में बस्तर के भानपुरी में 20 मिमी और तोकापाल में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर लू भी चली। सोमवार को रायपुर में प्रदेश का सबसे उच्चतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रहा।
दुर्ग, बिलासपुर और अन्य क्षेत्रों में भी गर्मी का असर बना हुआ है। दुर्ग में सोमवार को दिन का तापमान 42.6 डिग्री था, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था, जबकि रात का तापमान 23.8 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है, और एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक फैली हुई है, जिससे इन मौसम परिस्थितियों का असर और बढ़ने की संभावना है।