छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा हादसा – सीआरपीएफ जवान की करंट लगने से दर्दनाक मौत

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप से एक दुखद खबर सामने आई है। सोमवार रात करीब 9 बजे, 195वीं बटालियन के जवान सुजाय पाल की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा गंगालूर स्थित कैंप में हुआ।

जवान को हादसे के तुरंत बाद गंभीर हालत में बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुष्टि खुद बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने की है।

सुरक्षा बलों के लिए यह एक भावुक पल है, जहां देश की सेवा कर रहे एक बहादुर जवान की जान तकनीकी खामी के कारण चली गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले श्री आनंदपुर धाम के पदाधिकारी

मुर्शिदाबाद की मातृ-वीरता: जब एक मां ने सात दिन के बच्चे को लेकर दंगों के बीच नदी पार की