छत्तीसगढ़: कांग्रेस पदाधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, देर रात लौटी टीम

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दुर्ग में कई अहम स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, होटल कैम्बियन के मालिक एवं राइस मिलर कमल अग्रवाल, बिल्डर मनोज राजपूत, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन और स्टाम्प वेंडर संतोष स्वर्णकार के घर व कार्यालयों पर छापा मारा गया।

ईडी अधिकारियों ने भिलाई-तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि जांच के बाद लौटते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, नारेबाजी की और पथराव किया, जिससे एक वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

सूत्रों के अनुसार, सबसे लंबी जांच राजेंद्र साहू और मनोज राजपूत के निवास पर चली। मनोज राजपूत के नेहरू नगर स्थित घर और उनकी लेआउट साइट ऑफिस पर देर रात तक छानबीन जारी रही, जिसमें ईडी ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल और कई अहम दस्तावेज जब्त किए।

मनोज राजपूत ने बताया कि ईडी ने उनसे भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के साथ संबंधों पर सवाल किए, साथ ही उनकी संपत्तियों और निवेशों की जानकारी मांगी।

वहीं, राजेंद्र साहू के घर पर भी देर रात तक दस्तावेजों की जांच हुई। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कांग्रेस समर्थकों की भीड़ उनके घर के बाहर जुटने लगी और विरोध में नारेबाजी की। अंततः, ईडी की टीम देर रात कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ वापस लौटी।

मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली का अनूठा आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से कि मुलाकात, महाकुंभ का पवित्र जल भेंट किया