पटना। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी इंस्टाग्राम के जरिए दी गई है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर दक्षाप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन में एक व्यक्ति, जिसने खुद को ‘टाइगर मेराज इदिसी’ बताया, ने चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी दी। मामला सामने आते ही लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाने में FIR दर्ज कराई है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
धमकी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी आक्रोश है। जमुई से सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने इस मामले को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से बौखलाए आपराधिक तत्व राज्य में जंगलराज की वापसी चाहते हैं और चिराग को धमकाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।
सांसद भारती ने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए बुलेटप्रूफ गाड़ी देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा,
“चिराग शेर का बेटा है। न कभी डरा है, न डरेगा। वह बिहार के लिए जिया है, बिहार के लिए जिएगा और मरेगा भी।”
इस धमकी के बाद से चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।