TATA, IPL

चंडीगढ़ में टूटा IPL प्लेऑफ रन रिकाॅर्ड, मुंबई ने गुजरात को 20 रनों से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को चंडीगढ़ के मैदान पर जबरदस्त बल्लेबाजी का कारवां देखने को मिला। मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

यह मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रन फेस्ट बन गया, जिसमें कुल 436 रन बने—आईपीएल प्लेऑफ इतिहास में सर्वाधिक। इससे पहले 2014 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 428 रन बने थे, लेकिन इस बार मुंबई और गुजरात ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 81 रन की पारी खेली, वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 47 रनों की आक्रामक पारी से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज़ 7.2 ओवरों में 84 रन जोड़कर विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।

जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 208 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 80 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत से दूर ही रखा। मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 अहम विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सेंटनर और अश्विनी कुमार ने भी अपनी-अपनी भूमिका निभाई।

अब 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 मैच होगा, जहाँ मुंबई का सामना पंजाब किंग्स से होगा। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह 3 जून को वहीं आरसीबी के खिलाफ फाइनल में जाकर आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी।

आईपीएल 2025 में इस रिकॉर्ड तोड़ मुकाबले ने दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है और फैंस अब अगले नॉकआउट मैच के लिए बेताब हैं।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की धमाकेदार शुरुआत, करुण नायर ने जड़ा नाबाद शतक!

ROHIT SHARMA

IPL 2025: रोहित शर्मा बने 7,000 रन के क्लब में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज, 81 रनों की धमाकेदार पारी से किया कमाल!