नई दिल्ली। विश्व के प्रमुख शेयर बाजारों में आज पॉजिटिव मूड दिख रहा है। अमेरिकी बाजार ने पिछले कारोबारी सत्र में जबरदस्त रैली लगाई, जहां वॉल स्ट्रीट के सूचकांक करीब 2.5% की तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स थोड़ा सपाट ट्रेड कर रहे हैं। यूरोप में भी बाजार ने मिला-जुला रुख अपनाया, जबकि एशिया के बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी बाजार ने लगातार चार दिन की गिरावट के बाद पिछले दिन जोरदार उछाल मारा। डाउ जॉन्स इंडेक्स में 2.54% की जबरदस्त तेजी आई, वहीं एसएंडपी 500 ने 118 अंक से ज्यादा का फायदा उठाया और नैस्डेक ने भी 2.47% की मजबूती दर्ज की। फिलहाल डाउ जॉन्स फ्यूचर्स मामूली कमजोरी के साथ स्थिर नजर आ रहे हैं।
यूरोपीय बाजारों में भी उतार-चढ़ाव रहा। एफटीएसई और डीएएक्स इंडेक्स ने सकारात्मक प्रदर्शन किया, जबकि सीएसी सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच निवेशकों ने मुनाफा वसूली के चलते सतर्कता दिखाई।
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला माहौल बना हुआ है। नौ में से छह बाजार हरे निशान में हैं, जबकि तीन बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी और हैंग सेंग जैसे सूचकांक थोड़ी कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, निक्केई, स्ट्रेट्स टाइम्स और कोस्पी इंडेक्स ने मजबूती दिखाते हुए अच्छी बढ़त हासिल की है। खासकर कोस्पी इंडेक्स ने 1.74% की जोरदार छलांग लगाई है। इसके अलावा ताइवान, शंघाई और सेट कंपोजिट सूचकांक भी सकारात्मक रहे।
पूरे ग्लोबल मार्केट में इस समय निवेशकों की नजरें उतार-चढ़ाव पर बनी हुई हैं, लेकिन फिलहाल मजबूत आर्थिक संकेतों से सकारात्मक धारणा कायम है।
