GLOBAL MARKET

ग्लोबल बाजारों में मिला-जुला रुख, एशिया में भी सतर्कता के बीच उतार-चढ़ाव जारी

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेत फिलहाल निवेशकों को कोई स्पष्ट दिशा नहीं दे रहे हैं। अमेरिका, यूरोप और एशिया—तीनों ही प्रमुख बाजारों में आज मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार भले ही बीते सत्र में दबाव में बंद हुए हों, लेकिन डाउ जोंस फ्यूचर्स में आज हल्की तेजी देखी जा रही है। वहीं, एशियाई बाजारों में भी कारोबारी धारणा मिश्रित बनी हुई है।

अमेरिका में जॉब ओपनिंग्स के मजबूत आंकड़ों के बावजूद निवेशकों में बिकवाली का दबाव हावी रहा। इसका असर वॉल स्ट्रीट पर भी साफ नजर आया, जहां एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.11% गिरकर 6,198.01 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक ने 0.82% की भारी गिरावट के साथ 20,202.89 अंक पर सत्र का अंत किया। हालांकि, डाउ जोंस फ्यूचर्स आज 101 अंक यानी 0.23% की मजबूती के साथ 44,596.36 पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजारों में भी निवेशकों की धारणा बंटी हुई दिखी। एफटीएसई इंडेक्स 0.28% बढ़कर 8,785.33 अंक पर बंद हुआ, जबकि सीएसी इंडेक्स 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 7,662.59 पर बंद हुआ। वहीं, जर्मनी का प्रमुख डीएएक्स इंडेक्स 1% फिसलकर 23,673.29 अंक तक लुढ़क गया।

एशियाई बाजारों में छाई अनिश्चितता

एशिया की बात करें तो यहां भी बाजार दोराहे पर नजर आ रहे हैं। 9 प्रमुख एशियाई बाजारों में से 6 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 में तेजी देखी जा रही है। गिफ्ट निफ्टी में 0.14% की हल्की बढ़त के साथ यह 25,693 अंक पर पहुंच गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.36% चढ़कर 4,004.26 अंक और हैंग सेंग 0.74% उछलकर 24,250.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.33% टूटकर 22,479.88 पर, जकार्ता कंपोजिट 0.48% गिरकर 6,882.20 अंक पर और कोस्पी इंडेक्स 1.25% की बड़ी गिरावट के साथ 3,050.92 पर फिसल गया है। जापान का निक्केई भी 293 अंक यानी 0.74% लुढ़ककर 39,692.35 अंक तक आ चुका है। इसके अलावा, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.17% गिरावट के साथ 1,108.11 और शंघाई कंपोजिट मामूली 0.04% टूटकर 3,456.51 अंक पर कारोबार कर रहा है।

कुल मिलाकर, वैश्विक बाजारों में फिलहाल सतर्कता और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिससे निवेशकों को निकट भविष्य में भी सावधानी से कदम बढ़ाने की जरूरत है।

BSE, NSE, MARKET

Market Update: हल्की बढ़त के बाद शेयर बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी हुए सपाट

DALAI LAMA

दलाई लामा का ऐलान: मेरे बाद भी जारी रहेगी संस्था, पुनर्जन्म की मान्यता सिर्फ गदेन फोडरंग ट्रस्ट को