GROWW

ग्रो का IPO धमाका: चुपचाप SEBI के पास पहुंची फाइल, लेकिन बाजार में मच गया शोर!

मुंबई: बेंगलुरु स्थित पॉपुलर निवेश ऐप Groww अब शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहा है। लेकिन मजेदार बात ये है कि कंपनी ने अपने IPO की तैयारी बेहद गुपचुप अंदाज में की है। आमतौर पर कंपनियां जब IPO की ओर बढ़ती हैं, तो उसका ऐलान धूमधाम से होता है, लेकिन ग्रो ने चुपचाप अपनी ड्राफ्ट फाइलिंग SEBI के पास जमा कर दी। हालांकि खबर बाजार में लीक हो गई और अब हर तरफ इसकी चर्चा है।

ग्रो की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd. ने इस बात की पुष्टि की है कि IPO की प्रक्रिया पूरी तरह से SEBI के नियमों के तहत चल रही है। इस पेशकश से पहले कंपनी सिंगापुर की GIC से लगभग 150 मिलियन डॉलर (करीब 1,250 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटा रही है, और पूरी डील 250-300 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 7 बिलियन डॉलर (करीब 58,000 करोड़ रुपये) आंकी जा रही है।

चुनौती भरे वक्त में बड़ा कदम

ग्रो की बाजार में एंट्री ऐसे समय में हो रही है जब ब्रोकरेज इंडस्ट्री कई मुश्किलों से जूझ रही है—नियमों की सख्ती, निवेशकों की घटती संख्या और ट्रेडिंग पर टैक्स का दबाव। अप्रैल 2024 में ही ग्रो के 75,000 एक्टिव यूजर्स कम हुए, जबकि दिग्गज Zerodha को भी 55,000+ निवेशक छोड़ गए। ऐसे में ग्रो का यह कदम काफी साहसिक माना जा रहा है।

कमाई दोगुनी, फिर भी घाटा!

वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्रो ने अपनी कमाई को दोगुना कर 3,145 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। हालांकि एकमुश्त टैक्स देनदारी 1,340 करोड़ रुपये रही, जिससे कंपनी को 805 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। इसके बावजूद ग्रो का ऑपरेशनल मुनाफा बढ़कर 535 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 458 करोड़ रुपये था।

अमेरिका से इंडिया तक का सफर

IPO की दिशा में ग्रो ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना मुख्यालय डेलावेयर (अमेरिका) से हटाकर अब बेंगलुरु (भारत) में स्थापित कर लिया है। यह बदलाव कंपनी के भारत-केंद्रित विज़न और IPO प्लान का हिस्सा है।

अब SEBI ग्रो द्वारा जमा की गई फाइल की जांच करेगा और अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो आने वाले महीनों में ग्रो आधिकारिक तौर पर अपने IPO डॉक्यूमेंट्स सार्वजनिक करेगा। यह भारत की फिनटेक दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है, जिसकी वैल्यू 700-920 मिलियन डॉलर (करीब 5,800 से 7,600 करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है।

IPO की राह में ग्रो की चाल भले ही शांत रही हो, लेकिन इसका असर शेयर बाजार में जोरदार दिखने वाला है!

GLOBAL MARKET

वैश्विक बाज़ार से मिले कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों में दिखा मिलाजुला रुख

तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास उड़ाने की साजिश नाकाम, JFK एयरपोर्ट से युवक गिरफ्तार