GUKESH DOMMARAJU, CHESS

ग्रैंड चेस टूर 2025: ज़ाग्रेब में गुकेश की शानदार बाज़ी, रैपिड चैंपियन बनकर चमके

ज़ाग्रेब। भारतीय शतरंज का सितारा और मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। ग्रैंड चेस टूर 2025 के ज़ाग्रेब चरण में उन्होंने रैपिड खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ पोलैंड के जान-क्रिज़्टोफ डूडा और नॉर्वे के दिग्गज मैग्नस कार्लसन को पीछे छोड़ा, बल्कि भारत का परचम भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया।

रैपिड सेक्शन की शुरुआत भले ही गुकेश के लिए हार के साथ हुई, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो वापसी की, वह शानदार से कम नहीं थी। लगातार पांच जीत, जिनमें पूर्व विश्व चैम्पियन कार्लसन के खिलाफ ऐतिहासिक जीत भी शामिल रही, ने गुकेश को खिताबी दौड़ में सबसे आगे कर दिया।

सातवें और आठवें राउंड में उन्होंने अनीश गिरी और इवान सारिच के खिलाफ संतुलित खेल दिखाते हुए ड्रॉ किया, और फिर अंतिम राउंड में वेसली सो को हराकर कुल 14 अंक जुटाए। डूडा 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कार्लसन ने 10 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत के एक और युवा सितारे आर. प्रज्ञानानंद ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंकों के साथ फैबियानो करूआना के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान साझा किया।

अब प्रतियोगिता का ब्लिट्ज सेक्शन शुरू होने वाला है, और रैपिड व ब्लिट्ज दोनों के संयुक्त स्कोर के आधार पर समग्र विजेता तय किया जाएगा।

गौरतलब है कि यह ग्रैंड चेस टूर 2025 का तीसरा चरण है। इससे पहले अप्रैल में पोलैंड और मई में रोमानिया में मुकाबले हुए थे, जहां प्रज्ञानानंद ने बुखारेस्ट में खिताब जीता था और वारसॉ में तीसरे स्थान पर रहे थे।

अगस्त में यह प्रतिष्ठित चेस टूर अमेरिका में दो चरणों के साथ जारी रहेगा, जबकि अंतिम और निर्णायक मुकाबला ब्राज़ील में सितंबर-अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इस अंतिम चरण में क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज, तीनों प्रारूपों की परीक्षा खिलाड़ियों को देनी होगी।

गुकेश की यह जीत न सिर्फ उनकी लय और कौशल का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारतीय शतरंज का भविष्य अब विश्व पटल पर निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है।

DEEPTI SHARMA,CRICKET

टी-20 क्रिकेट में दीप्ति शर्मा का धमाका: बनीं दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़, निदा डार की बराबरी की

महिला क्रिकेट: आखिरी गेंद पर इंग्लैंड की जीत, भारत को सीरीज से रोका