Jagdeep Dhankhar

गोवा यात्रा पर उपराष्ट्रपति धनखड़, मुरगांव बंदरगाह से लेकर कृषि अनुसंधान तक रहेगा व्यस्त कार्यक्रम

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जहां उनका कार्यक्रम खासा व्यस्त और महत्वपूर्ण रहने वाला है। उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा रविवार को जारी बयान के मुताबिक, वह 21 मई को मुरगांव बंदरगाह का दौरा करेंगे और वहां कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इस दौरान धनखड़ मुरगांव बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद करेंगे, साथ ही भारतीय तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। वह तटरक्षक पोत पर जाकर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

22 मई को उपराष्ट्रपति आईसीएआर-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (CCARI) का दौरा करेंगे, जहां वह वैज्ञानिकों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत कर अनुसंधान कार्यों की जानकारी लेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान धनखड़ गोवा राजभवन भी जाएंगे, जहां वह चिकित्सा विज्ञान के महान आचार्यों चरक और सुश्रुत की प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे। गोवा दौरे के जरिए उपराष्ट्रपति बुनियादी ढांचे से लेकर विज्ञान और संस्कृति तक कई क्षेत्रों में जुड़ाव को मजबूत करने वाले कदम उठाएंगे।

हाईटेक सिटी बेंगलुरु पानी-पानी, सड़कों पर जलजमाव, घरों में घुसा पानी!

CHHAGAN BHUJBAL

छगन भुजबल बने मंत्री, राजभवन में ली शपथ – बोले, “अंत भला तो सब भला”