काठमांडू। नेपाल के पर्यटन और संस्कृति मंत्री बद्री पांडे ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में सोना दान करने का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री ने मंदिर के शिवलिंग पर स्वर्ण लेप चढ़ाने के लिए आवश्यक सोने की मात्रा की जानकारी मांगी और उतना सोना दान देने की इच्छा जताई।
गुरुवार को धार्मिक और आध्यात्मिक पत्रकारों के संगठन के वार्षिक उत्सव के दौरान मंत्री बद्री पांडे ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री सावंत ने मंदिर के मुख्य पुजारी (मूल भट्ट) को फोन कर यह प्रस्ताव रखा।
नेपाल सरकार करेगी कानून में संशोधन
मंत्री बद्री पांडे ने कहा कि नेपाल में सोना दान लेने के संबंध में कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, इसलिए इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले कानून में संशोधन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा,
“पशुपतिनाथ मंदिर के प्रति श्रद्धा को देखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि यह दान स्वीकार किया जा सके।”