गुजरात में भाजपा विधायक के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से बनाए जा रहे थे आधार-पैन कार्ड, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

सूरत। गुजरात के सूरत में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां वराछा रोड विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी (किशोर कानाणी) के नकली हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल कर आधार और पैन कार्ड बनाए जा रहे थे। पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक एमबीए छात्र को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र ने उड़ीसा से फर्जी मुहर बनवाई थी और पिछले तीन महीनों से इस अवैध कार्य में लिप्त था। पुलिस ने मुहर बनाने वाले एक अन्य आरोपी को भी वांछित घोषित किया है।

फर्जीवाड़े का खुलासा और पुलिस कार्रवाई
कापोद्रा पुलिस के अनुसार, एक अप्रैल की शाम गश्त के दौरान सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि 26 वर्षीय दीपक पटनायक नामक युवक फर्जी मुहर का इस्तेमाल कर आधार और पैन कार्ड में नाम-पते में हेरफेर कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कापोद्रा सौराष्ट्र सर्किल से दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से विधायक के नाम की नकली मुहर, फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज, आधार कार्ड, प्रिंटर, कंप्यूटर, भरे और खाली फॉर्म समेत अन्य सामान जब्त किया गया।

पूछताछ में दीपक ने कबूला कि उसने उड़ीसा के संबलपुर में एक अज्ञात व्यक्ति से वराछा रोड क्षेत्र के विधायक कुमार कानाणी के नाम की नकली मुहर तैयार करवाई थी। इसके बाद उसने सूरत के कापोद्रा सौराष्ट्र सर्किल के पास क्षमा सोसायटी के गेट नंबर-चार के सामने एक ऑफिस किराए पर लेकर यह गोरखधंधा शुरू किया। वह हर फॉर्म के बदले ग्राहकों से 200 रुपये वसूलता था।

पुलिस की तेज कार्रवाई और विधायक की प्रतिक्रिया
पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन को महज पांच घंटे में अंजाम दिया गया। आरोपी, जो इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, के पास से 20 से अधिक भरे हुए फर्जी फॉर्म और विधायक कुमार कानाणी के आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी बरामद की गई है।

विधायक कुमार कानाणी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के फर्जी दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल बेहद चिंताजनक है। नकली हस्ताक्षर और मुहर कई जगहों पर दुरुपयोग हो सकते हैं, जिससे सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

मदुरै में माकपा का 24वां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में एनएचएआई की ऐतिहासिक प्रगति, 2024-25 में रिकॉर्ड उपलब्धियां