गुजरात के पाटन जिले में बस और ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर, छह की मौत

पाटन: गुजरात के पाटन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। गुरुवार सुबह, समी-राधनपुर हाइवे पर समी के गोचनाद के पास एक रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुई जोरदार टक्कर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इस भीषण हादसे में ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और सभी छह सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को राधनपुर रेफलर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमरगढ़ के वादी मोहल्ले के निवासी लोग एक ऑटो रिक्शा में घर लौट रहे थे, जब हिम्मतनगर से माता की मढ की ओर जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। मृतकों की पहचान बाबूभाई फूलवादी (70), कांताबेन फूलवादी (60), ईश्वरभाई फूलवादी (75), ताराबेन फूलवादी (70), नरेश फूलवादी (35) और सायराबेन फूलवादी (35) के रूप में हुई है।

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही राधनपुर के विधायक लविंगजी ठाकोर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। हम मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की मदद दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।”

यह हादसा न केवल मृतकों के परिवारों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक गहरी छांव छोड़ गया है, जहां सभी लोग इस दर्दनाक दुर्घटना से स्तब्ध हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का तगड़ा पलटवार, हरदीप पुरी ने कांग्रेस को किया कटघरे में

महाराष्ट्र में हिंदी अब पहली से पांचवीं कक्षा तक अनिवार्य—नई शिक्षा नीति के तहत बड़ा बदलाव!