गाजा पट्टी। गाजा में रह रहे लोगों के लिए बड़ी चिंता की खबर है। अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) ने सुरक्षा खतरों के चलते अपने सभी राहत वितरण केंद्रों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इस फैसले से हजारों फिलिस्तीनियों के सामने खाद्य और जरूरी सामग्री की भारी किल्लत खड़ी हो गई है।
लगातार फायरिंग बनी वजह
‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जीएचएफ ने यह फैसला वितरण केंद्रों के आसपास लगातार हो रही गोलीबारी के चलते लिया है। राहत एजेंसी ने इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) से वितरण स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जीएचएफ के मुताबिक, सुरक्षा के अभाव में वितरण केंद्रों से आज किसी भी प्रकार की सहायता सामग्री नहीं बांटी जाएगी।
IDF ने जताया सहयोग, फिलहाल चेतावनी जारी
आईडीएफ ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहत वितरण फिर से शुरू करने से पहले, गुरुवार तक इन केंद्रों तक सुरक्षित रास्ते तैयार किए जाएंगे। वहीं, आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता ने फिलिस्तीनी नागरिकों को चेतावनी दी है कि फिलहाल सहायता स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये रास्ते अब युद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं।
तीसरे दिन भी निशाने पर आम लोग
जीएचएफ के प्रवक्ता के अनुसार, लगातार तीसरे दिन सहायता लेने पहुंचे आम लोगों को निशाना बनाया गया है। ऐसे में एजेंसी के लिए राहत कार्य जारी रखना असंभव हो गया है।
इस अस्थायी बंद के चलते गाजा में रह रहे हजारों लोगों के सामने अब खाने-पीने की चीजों की गंभीर किल्लत पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है।
