कोलंबो। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित ऐतिहासिक फ्रीडम स्क्वायर में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे (04 से 06 अप्रैल) पर श्रीलंका पहुंचे हैं, जिसका उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करना है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुरा में भगवान जया श्रीमहाबोधि के दर्शन भी करेंगे।
श्रीलंकाई अखबार ‘दिवैना’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम पिदुना हरसारा माडा द्वीप पहुंचे, जहां उन्हें हवाई अड्डे पर भव्य राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी श्रीलंका आया है। कोलंबो की सड़कों और हवाई अड्डे के आसपास भारत और श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वजों से सजावट की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति सचिवालय जाएंगे, जहां श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के 5000 धार्मिक स्थलों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की भारत सरकार द्वारा समर्थित परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह भारत के सहयोग से तैयार महावा-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और महावा-ओमंता रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र गैलुमुदूरा, फ्रीडम स्क्वायर और बट्टारामुल्ला एप गामा प्रीसिंक्ट जैसे क्षेत्रों में आवाजाही को सीमित किया गया है। 06 अप्रैल को प्रधानमंत्री अनुराधापुरा का दौरा करेंगे, इस दिन सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक अनुराधापुरा शहर, जया श्री महाबोधि और अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन के आसपास की प्रमुख सड़कों पर यातायात बंद रहेगा।