कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा, विदेश मंत्रालय ने की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय ने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

रविवार सुबह चीनो हिल्स स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर अज्ञात हमलावरों ने आपत्तिजनक नारे लिखे और तोड़फोड़ की। इस पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “हम कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हिंदू मंदिर में हुई इस तोड़फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय प्रशासन से इस घृणित कृत्य के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की सुरक्षा को मजबूत करने की अपील करते हैं।”

श्री काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से संपन्न हुई हल्दी की रस्म

GOLD- SILVER, SONA- CHANDI

सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल, चांदी में मामूली गिरावट