केवड़िया में कल होगी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अहम क्षेत्रीय बैठक, कई राज्यों के मंत्री होंगे शामिल

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक शनिवार को गुजरात के केवड़िया में आयोजित होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव के संबंधित विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे।

इस बैठक को केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग और संवाद के मजबूत मंच के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक मजबूती लाना है।

बैठक में डिजिटल और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर भी फोकस रहेगा। पोषण ट्रैकर, फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRAI) जैसे उभरते डिजिटल टूल्स के एकीकरण और जमीनी स्तर पर टेक-इनेबल सेवा वितरण को कैसे और बेहतर बनाया जाए, इस पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी।

इस मौके पर मंत्रालय “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी करेगा। बैठक में शामिल प्रतिनिधि बाल पोषण पार्क और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे, साथ ही नर्मदा आरती और प्रकाश व ध्वनि शो का अनुभव भी करेंगे। यह कार्यक्रम मंत्रालय के विकास के प्रति संवेदनशील और सांस्कृतिक रूप से समाहित दृष्टिकोण को दर्शाता है।

इस क्षेत्रीय बैठक से उम्मीद की जा रही है कि महिला एवं बाल विकास की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम तय होंगे।

त्यूणी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चेकिंग के दौरान 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन गिरफ्तार, कार से मिला भारी विस्फोटक सामान

RASHIFAL, horoscope, RASHI

🔮 आज का राशिफल: 12 जुलाई 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन!