केदारनाथ धाम की पवित्रता में लीन हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवार संग किए बाबा के दर्शन

देहरादून। आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था के केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह एक खास दृश्य देखने को मिला, जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार संग बाबा केदार के दर पर नतमस्तक हुए।

सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और बाबा केदारनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने राष्ट्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना करते हुए बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजा के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया और हिमालय की गोद में बसे इस दिव्य तीर्थ की भव्यता को निहारा। बर्फ से ढके पर्वतों और घाटी की अलौकिक सुंदरता ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्रद्धा, भक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य के इस संगम ने इस यात्रा को मुख्यमंत्री सोरेन के लिए अविस्मरणीय बना दिया।

PM MODI

काराकाट की जनसभा में गरजे पीएम मोदी: आतंकवाद और नक्सलवाद को दी दो टूक चेतावनी, कहा- अब माफी नहीं, सीधे जवाब का दौर है

RAJNATH SINGH

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ भारत ने अपनी शर्तों पर रोका, किसी दबाव में नहीं झुका : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह