मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई व्यंगात्मक टिप्पणी से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित एक होटल में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद खार पुलिस स्टेशन में 40 से अधिक शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसमें से 11 कार्यकर्ताओं, जिनमें राहुल कनाल भी शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है।
गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबको है, लेकिन किसी का अपमान करना सही नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि होटल में तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और इसी तरह की कार्रवाई कुणाल कामरा के खिलाफ भी होगी। पुलिस फिलहाल कामरा की तलाश कर रही है।
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि इस स्टैंड-अप कॉमेडियन ने उपमुख्यमंत्री का अपमान किया है, इसलिए शिवसैनिकों की प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी, लेकिन कानून के दायरे में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉमेडी समाज का अहम हिस्सा है और बालासाहेब ठाकरे खुद एक कार्टूनिस्ट थे। लेकिन कॉमेडी और किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत काम करने में फर्क होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को यह स्पष्ट है कि कुछ लोग किसके लिए काम कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की स्वतंत्रता है, लेकिन अगर इसका उद्देश्य उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करना है, तो यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हास्य को अपमानजनक बयानों का रूप नहीं लेना चाहिए और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता।
गौरतलब है कि रविवार को खार स्थित होटल युनिकानेंटल में एक स्टैंड-अप शो के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर दल-बदल को लेकर व्यंग्य किया था। इस पर शिवसैनिकों ने देर रात कार्यक्रम स्थल पर हमला कर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।