जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बार फिर आतंकी गतिविधियों की आहट ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। खुफिया सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह छात्रू के सिंहपोरा वन क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान छेड़ा है। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। इलाके की नाकेबंदी कर सुरक्षाबलों ने हर संभावित फरारी रास्ता बंद कर दिया है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक आतंकियों से कोई आमना-सामना नहीं हुआ था, लेकिन ऑपरेशन पूरी गंभीरता से जारी है। गौरतलब है कि इसी छात्रू बेल्ट में अप्रैल और मई महीने में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
इलाके में फिर से आतंकियों की हलचल ने सुरक्षाबलों की सतर्कता और बढ़ा दी है। स्थानीय लोग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सेना के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
