काठमांडू में गिरफ्तार पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को भैरहवा भेजा गया

काठमांडू। नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को शुक्रवार रात काठमांडू स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और शनिवार सुबह उन्हें विमान के जरिए भैरहवा ले जाया गया। सहकारी घोटाले के आरोप में फंसे लामिछाने की जमानत उच्च अदालत द्वारा रद्द किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई।

शुक्रवार रात गिरफ्तार किए गए लामिछाने को शनिवार सुबह भैरहवा लाया गया। करोड़ों रुपये के सहकारी घोटाले में संलिप्त होने के चलते उन्हें पहले जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन उच्च अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

काठमांडू पुलिस के एसपी अपील बोहरा ने जानकारी दी कि अदालत के आदेश के आधार पर लामिछाने को गिरफ्तार कर भैरहवा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। भैरहवा पुलिस के एसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार और रविवार को अदालत बंद रहने के कारण उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रवि लामिछाने पर नेपाल के पांच जिलों में सहकारी बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।

संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग में पाकिस्तान को सदस्यता, सवालों के घेरे में पुराना रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री ओली ने कहा – मोदी से मुलाकात रही इस दौरे की बड़ी उपलब्धि