ARMY

कश्मीर में दो दिन, दो मुठभेड़, छह आतंकवादी ढेर — सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन!

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ अपना शिकंजा कसते हुए महज़ 48 घंटों में दो बड़ी मुठभेड़ों के दौरान छह आतंकियों को मार गिराया है। ताजा मुठभेड़ गुरुवार को पुलवामा के त्राल इलाके के नादर गांव में हुई, जहां जैश-ए-मोहम्मद के तीन स्थानीय आतंकवादी ढेर कर दिए गए।

खुफिया इनपुट पर चला ऑपरेशन, भारी गोलीबारी के बाद तीन आतंकी ढेर
सेना की 15वीं कोर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से मिली सटीक सूचना के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने त्राल के नादर में आतंकियों की घेराबंदी की। सुरक्षाबलों की चेतावनी पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई और तीनों आतंकी मारे गए।

मरने वाले आतंकी पुलवामा के ही निवासी
अधिकारियों ने मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में की है, तीनों पुलवामा जिले के ही रहने वाले थे। फिलहाल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है।

आईजीपी बोले — ऑपरेशन अभी जारी, आतंक के नेटवर्क पर करारा प्रहार
कश्मीर रेंज के आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मलबे के पास तीन शव मिले हैं और पूरा इलाका खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह ऑपरेशन सक्रिय आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम है।”

इससे पहले शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी मारे गए थे
यह मुठभेड़ मंगलवार को शोपियां जिले के केलर इलाके में हुई कार्रवाई के महज़ दो दिन बाद हुई है, जहां लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था। उनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई थी।

शाहिद और अदनान के सिर पर गंभीर आरोप
शाहिद, जिसने 2023 में लश्कर जॉइन किया था, डेनिश रिसॉर्ट फायरिंग और भाजपा सरपंच की हत्या जैसे मामलों में शामिल था। वहीं, अदनान शफी पर एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या का आरोप था, जिसे उसने वाची में अंजाम दिया था।

“बिहार पुलिस ने मुझे रोकना चाहा, लेकिन जनता की ताकत के आगे सब बेबस हो गए” – दरभंगा में गरजे राहुल गांधी

CM YOGI

योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी बनेगा बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर, पांच ‘सीड पार्क’ होंगे स्थापित