श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट ने गुरुवार सुबह कश्मीर घाटी के कई जिलों में एक साथ दबिश दी। श्रीनगर, बडगाम, अवंतीपोरा, पुलवामा, कुपवाड़ा और शोपियां जैसे संवेदनशील इलाकों में चल रही इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी आतंकी गठजोड़ और उससे जुड़े नेटवर्क की जांच के सिलसिले में की जा रही है। CIK और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने संभावित ठिकानों को निशाना बनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। खबर लिखे जाने तक कई स्थानों पर जांच और तलाशी अभियान जारी था।
सुरक्षा एजेंसियों की इस सख्त कार्रवाई से घाटी में आतंकी गतिविधियों को लेकर बढ़ती साजिशों पर लगाम लगाने की कोशिश मानी जा रही है।
