सरे (कनाडा)। मशहूर भारतीय कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के हाल ही में खुले कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की घटना ने कनाडा में बसे भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद से भारतीय उद्यमियों में दहशत का माहौल है और सभी ने कनाडा सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है।
कैफे की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह इस दर्दनाक घटना से उबरने की कोशिश कर रही है, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख बिल्कुल साफ है — “हम डटे रहेंगे, डरेंगे नहीं।”
लगातार निशाने पर दक्षिण एशियाई व्यवसायी
स्थानीय अखबार वैंकूवर सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जून से अब तक सरे शहर में दक्षिण एशियाई व्यापारियों को निशाना बनाते हुए पांच गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। 11 जून को व्यवसायी सतविंदर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि इससे पहले 7 जून को लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष और रिफ्लेक्शन बैंक्वेट हॉल्स के मालिक कुमार पर भी हमला हुआ था।
कुमार ने बताया, “सरे में रहना अब खतरनाक हो गया है। हर दिन अपराध बढ़ रहा है, गोलीबारी आम हो गई है। लोग डरे हुए हैं और व्यापार बंद कर दूसरे शहरों में जाने की सोच रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि भले ही पुलिस ने कपिल के कैफे पर हमले को जबरन वसूली से अलग बताया हो, लेकिन समुदाय को इन घटनाओं के बीच साफ कड़ी नजर आ रही है। कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद के लिए $100,000 का इनाम भी घोषित किया है।
कैप्स कैफे पर गोलीबारी, लेकिन कोई घायल नहीं
सीबीएस न्यूज कनाडा के अनुसार, यह घटना गुरुवार तड़के न्यूटन क्षेत्र की 120वीं स्ट्रीट पर हुई। गोलीबारी में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन कैफे को काफी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोग भी डरे और आक्रोशित
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है। मनिंदरदीप कौर ने कहा, “ये सब देखना बेहद चिंताजनक है, खासकर एक शांत शहर में।” वहीं, शारिन व्हिट्टी ने कहा, “कपिल शर्मा जैसे कलाकार, जो हमारे और खासकर पंजाबी समुदाय के लिए गर्व की बात हैं, उनके व्यवसाय को निशाना बनाया जाना शर्मनाक है।”
कैफे की भावुक प्रतिक्रिया
कैप्स कैफे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हमने यह कैफे लोगों को जोड़ने, स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना माहौल देने के इरादे से शुरू किया था। लेकिन जिस तरह हिंसा ने इस सपने को ठेस पहुंचाई है, वो दिल तोड़ने वाला है। हम सहमे हैं, लेकिन हार मानने वाले नहीं हैं।”