कटिहार में बड़ा रेल हादसा टला, उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस की पैंट्री कार पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। डंडखोरा स्टेशन के पास चलती ट्रेन की पैंट्री कार का एक चक्का अचानक पटरी से उतर गया। घटना के बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के अनुसार, ट्रेन संख्या 19615—उदयपुर सिटी-कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस—की पैंट्री कार (कोच संख्या 213460) को ओवरहालिंग के लिए कामाख्या भेजा जा रहा था। इसी दौरान डंडखोरा स्टेशन के पास यह तकनीकी गड़बड़ी सामने आई।

घटना के बाद यात्रियों में हलचल जरूर मची, लेकिन ट्रेन स्टाफ की मुस्तैदी और यात्रियों की सतर्कता के चलते स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। सबसे राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि पटरी से उतरी दो बोगियों को हटाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि हादसे की वजह से इस रूट पर चल रही अन्य ट्रेनों पर असर पड़ा है—कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया जाएगा। इस बीच, रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैंट्री कार का चक्का आखिरकार कैसे और क्यों पटरी से उतरा।

रेल पटरियों पर ‘बंद’ की दस्तक: बिहार के 17 स्टेशनों पर थमा रेल पहिया, लेकिन हालात काबू में

MONIKA KAPOOR

20 साल से फरार धोखाधड़ी की आरोपी मोनिका कपूर अमेरिका से भारत लाई गई, CBI को बड़ी सफलता