गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में 16 से 19 मार्च तक नेशनल स्की चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
स्की एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि 16 मार्च को विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की स्की प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ होगा। 17 और 18 मार्च को सलालम व जेंट सलालम रेस सहित स्नोबोर्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। 19 मार्च को इस नेशनल चैंपियनशिप का समापन होगा।