ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: सीरीज गंवाने के बाद अब “सम्मान की लड़ाई” में उतरेगी कैरेबियाई टीम

नई दिल्ली। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुकी वेस्टइंडीज की टीम अब जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम मुकाबले में सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला शनिवार देर रात से सबीना पार्क स्टेडियम में शुरू होगा और खास बात यह है कि यह डे-नाइट ‘पिंक बॉल टेस्ट’ है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है।

ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। बारबाडोस टेस्ट में 159 और ग्रेनेडा टेस्ट में 133 रन से जीत दर्ज कर मेहमान टीम ने पहले ही ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि सीरीज का अंत जीत के साथ कर घरेलू फैंस को थोड़ी राहत दी जा सके।

गुलाबी गेंद, ऑस्ट्रेलिया की ताकत

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और यही वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनने वाला है। गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग और सीम मूवमेंट मिलती है, और पिच जैसे-जैसे पुरानी होती जाती है, स्पिनर्स भी रंग जमाने लगते हैं।

कौन किस पर भारी?

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड इस सीरीज में सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं। चार पारियों में 47 की औसत से 188 रन बनाकर वे अब तक के टॉप स्कोरर रहे हैं। उनके अलावा एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा और बीयू वेबस्टर भी विपक्षी गेंदबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।
गेंदबाजी में पैट कमिंस, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड की तिकड़ी विरोधी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की उम्मीदें शमर जोसेफ से होंगी, जिन्होंने अब तक सीरीज में 14 विकेट चटकाए हैं। ब्रैंडन किंग, शाई होप और रोस्टन चेज़ जैसे बल्लेबाजों को अगर रन मिलते हैं, तो मुकाबला रोचक हो सकता है। गेंदबाजी में जायडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ भी कमाल दिखा सकते हैं।

ऐतिहासिक आंकड़े क्या कहते हैं?

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 122 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 63 और वेस्टइंडीज ने 33 मैच जीते हैं। 25 मुकाबले ड्रॉ रहे, जबकि एक मैच टाई रहा है। यह इतिहास साफ तौर पर बताता है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।

कैसी होगी जमैका की पिच?

सबीना पार्क की पिच धीमी मानी जाती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलेगी लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलेगा। स्पिनर्स को भी अंतिम दिनों में पिच से टर्न मिल सकता है।

टीम संयोजन

वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स, जोमेल वारिकन, टेविन इमलाच, केवलॉन एंडरसन, मिकाइल लुइस, जोहान लेयने।

ऑस्ट्रेलिया टीम: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, बीयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन।

ईरान-पाकिस्तान से लौट रहे हैं हजारों अफगान शरणार्थी, एक ही दिन में 5 हजार से ज्यादा परिवारों ने थामा वतन का दामन

JASPRIT BUMRAH, CRICKET

लॉर्ड्स में बुमराह का जलवा: पिछली गलतियों से ली सीख, अब बेटे को सुनाएंगे ‘ऑनर्स बोर्ड’ की कहानी