सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दो फ्रांसीसी युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन युवतियों के सामान से 32 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 29 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 190 करोड़ रुपये) आंकी गई है।
ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस (AFP) और ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स (ABF) ने बताया कि दोनों महिलाएं, जिनकी उम्र सिर्फ 19 और 20 साल है, मंगलवार को ब्रिस्बेन एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। सामान की तलाशी के दौरान उनके बैग से सफेद पाउडर में लिपटी 32 ईंटें बरामद हुईं। जांच में इनकी पहचान घातक मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ के रूप में हुई।
मामले को तुरंत AFP के हवाले कर दिया गया, जिसने न केवल नशे की खेप जब्त की, बल्कि दोनों युवतियों को भी हिरासत में ले लिया। इन पर सीमा-नियंत्रित पदार्थ की व्यावसायिक मात्रा आयात करने का गंभीर आरोप लगाया गया है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया में आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।
ABF ने खुलासा किया कि दोनों महिलाओं को खुफिया रिपोर्ट्स और उनके ट्रैवल पैटर्न के आधार पर चिन्हित किया गया था। उनका पैटर्न उन चार महिलाओं से मिलता-जुलता था, जिन्हें जुलाई की शुरुआत में 30 किलो कोकीन की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था।
ABF के कार्यवाहक कमांडर ट्रॉय सोकोलोफ ने कहा, “यह मानना मुश्किल है कि ये युवतियां अकेले काम कर रही थीं। सभी संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वे किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं। हमारी एजेंसी ऐसे नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
यह घटना ड्रग तस्करी के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और सख्ती को दर्शाती है, जो युवाओं को ऐसे अपराधों में फंसने से रोकने का भी चेतावनी संदेश देती है।