ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैरी कॉनवे ने नॉर्थम्पटनशायर से किया करार

लंदन। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैरी कॉनवे काउंटी चैम्पियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व करेंगे। 32 वर्षीय कॉनवे वॉन्टेज रोड में डिवीजन टू के चार मुकाबलों में टीम के लिए खेलेंगे। उनका पहला मैच 2 मई को लीसेस्टरशायर के खिलाफ होगा, जिसके बाद वह लंकाशायर, ग्लैमॉर्गन और ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे।

इस सर्दी में, कॉनवे ने शेफील्ड शील्ड फाइनलिस्ट दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.12 की औसत से आठ विकेट चटकाए। उनकी तेज गेंदबाजी में अच्छी उछाल है, जिससे वह नॉर्थम्पटनशायर के सीम आक्रमण को मजबूती देंगे। टीम को जैक व्हाइट के यॉर्कशायर जाने से नुकसान हुआ था, जिसे कॉनवे पूरा कर सकते हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 खिलाड़ी कॉनवे ने अपने करियर की शुरुआत न्यू साउथ वेल्स से की थी, लेकिन 2022 में उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का फैसला किया। उनके फर्स्ट-क्लास करियर में 46 मैचों में 119 विकेट हैं और उनका गेंदबाजी औसत 28.86 है।

नॉर्थम्पटनशायर में कॉनवे के साथ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डैरेन लेहमन बतौर कोच जुड़े हुए हैं। टीम में दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के भी विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं, जबकि भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जून से टीम में शामिल होंगे और सत्र के अंत तक खेलेंगे।

कॉनवे ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ खेलने पर उत्साह जताते हुए कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित काउंटी टीम के लिए खेलने और योगदान देने के मौके को लेकर उत्साहित हूं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, और डैरेन लेहमन के मार्गदर्शन में खेलना शानदार अनुभव होगा।”

कोच डैरेन लेहमन ने भी कॉनवे की तारीफ करते हुए कहा, “हैरी इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उनकी अनुभवपूर्ण गेंदबाजी से टीम को मजबूती मिलेगी और हमें उम्मीद है कि वह हमारे लिए शानदार शुरुआत करेंगे।”

पुंटा काना करेगा 2027 आईओसी सत्र की मेजबानी

नासिक में सिंहस्थ कुंभ के लिए बनेगा मेला कानून, मुख्यमंत्री फडणवीस का ऐलान