नरसिंहपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आयोजित कृषि उद्योग समागम के शुभारंभ अवसर पर पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए पहलगाम के ज़ख्मों का करारा जवाब दिया है। यह ऐसा साहसिक अभियान था, जिसे देखकर पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति को सलाम किया है।
धनखड़ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जो हमारे सिंदूर को मिटाएगा, उसे इस धरती पर रहने का अधिकार नहीं होगा। हमारी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर रहते हुए ऐसी सटीक कार्रवाई की है कि अब कोई सबूत नहीं मांग रहा, जिनके घर पर चोट पड़ी है, उन्होंने खुद सबूत दे दिए हैं। भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा। पूरा देश राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत है और यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
‘जो 70 साल में नहीं हुआ, वो मोदी ने किया’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि बीते 70 वर्षों में जो साहसिक फैसले नहीं लिए गए, वह पीएम मोदी ने लोहे जैसे दृढ़ इरादों से कर दिखाए। उन्होंने ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ जैसे संदेश के साथ नई राष्ट्रीय चेतना की नींव रखी है। उन्होंने कहा, “आज हर भारतीय आत्मविश्वास से भरा है, राष्ट्र सर्वोपरि है, और अब कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती।”
भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर
देश की आर्थिक प्रगति पर बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर होगा। उन्होंने कहा, “हमने जापान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन इस प्रगति की असली कुंजी हमारे किसान हैं। भारत का भविष्य खेतों और गांवों में लिखा जाएगा।”
उन्होंने सांसदों और विधायकों से अपील की कि वे कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए गांवों को गोद लें। “किसानों को सिर्फ उत्पादन नहीं, बल्कि व्यापार भी करना आना चाहिए,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने की बड़े ऐलान की बौछार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों को 32 लाख सोलर पंप देने की योजना है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी और नरसिंहपुर में 102 हेक्टेयर क्षेत्र में 1300 करोड़ रुपये के निवेश से फूड पार्क विकसित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को अब पांच रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन मिलेगा और बंटवारा, नामांतरण, रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण से हुई। उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से 116 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
नरसिंहपुर में यह तीन दिवसीय ‘कृषि उद्योग समागम’ किसानों को नवाचार, तकनीकी उन्नयन और कृषि आधारित उद्योगों से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है। किसान मेला और प्रदर्शनी के जरिए आधुनिक कृषि यंत्रों को दर्शाया जाएगा, जिससे किसानों की आमदनी और उत्पादकता दोनों में बढ़ोतरी होगी।
4o
