AJIT DOVAL

“ऑपरेशन सिंदूर” पर NSA अजित डोभाल का पलटवार – भारत को नुकसान? कोई सबूत हो तो पेश करो!

चेन्नई: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी और सीधे विदेशी मीडिया को ललकारते हुए कहा – “अगर भारत को नुकसान हुआ है, तो दिखाइए एक भी सबूत!” उन्होंने अभियान की सफलता को पूरी मजबूती के साथ बताया और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए डोभाल ने कहा, “हमने पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ये सीमावर्ती इलाके नहीं, बल्कि वे गुप्त स्थान थे जहाँ हमें पक्की जानकारी थी कि आतंकी मौजूद हैं।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि –
23 मिनट में मिशन पूरा,
सटीक टारगेटिंग,
एक भी निशाना नहीं चूका,
कोई अतिरिक्त नुकसान नहीं हुआ।

डोभाल ने कहा, “विदेशी मीडिया लगातार दावे कर रहा है, लेकिन एक भी फोटो, सैटेलाइट इमेज या वीडियो नहीं दिखा पाया। क्या कोई बता सकता है कि भारत का कौन सा नुकसान हुआ? एक शीशा भी टूटा हो तो दिखाओ।”

उन्होंने आगे बताया कि इस ऑपरेशन में भारत की आधुनिक सैन्य रणनीति और स्वदेशी टेक्नोलॉजी जैसे –
🔹 ब्रह्मोस मिसाइल,
🔹 इंटीग्रेटेड एयर कमांड सिस्टम,
🔹 बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम
का निर्णायक रोल रहा।

“हमने पता लगाया, हमने टारगेट तय किए और हमने उन्हें खत्म किया – बिना किसी चूक के,” डोभाल ने गर्व के साथ कहा। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी जोड़ा, “न्यूयॉर्क टाइम्स ने बहुत कुछ लिखा, लेकिन एक भी वैध इमेज तक नहीं दी जो भारत को हुए कथित नुकसान को दिखा सके।”

इस करारे बयान से डोभाल ने यह साफ कर दिया कि भारत सिर्फ बयान नहीं देता, ठोस एक्शन करता है – वो भी बिना शोर के।

SIA

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर बड़ा एक्शन, SIA की तीन जिलों में छापेमारी, क्रिप्टो से फंडिंग का खुलासा

RAHUL GANDHI

भुवनेश्वर से राहुल गांधी का तीखा वार: “बिहार में भी चुनाव चोरी की साजिश, लेकिन हम नहीं होने देंगे ये खेल!”