एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत ने किया धमाका, पदक तालिका में पहुंचा नंबर दो पर!

गुमी: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने गुरुवार को तीसरे दिन जोरदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। अविनाश साबले, ज्योति याराजी और महिलाओं की 4×400 मीटर रिले टीम की शानदार जीत ने भारत को पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। अब तक के मुकाबलों में भारत ने कुल 14 पदक जीतकर सभी प्रतिद्वंदियों को कड़ी चुनौती दे दी है।

तीन गोल्ड मेडल से बदल गई तस्वीर, जापान को छोड़ा पीछे

तीसरे दिन भारत ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर तालिका में बड़ा बदलाव किया। अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी ताकत दिखाई, तो वहीं ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही महिलाओं की 4×400 मीटर रिले टीम ने भी स्वर्ण पदक जीत कर भारत की जीत की कहानी को और सुनहरा बना दिया।

चीन अभी भी टॉप पर, लेकिन भारत की बढ़ती दबंगई

चीन 21 पदकों (12 स्वर्ण, 6 रजत, 3 कांस्य) के साथ अभी भी पदक तालिका में पहले नंबर पर है। लेकिन भारत ने 5 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ धमाकेदार वापसी करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। जापान भी कुल 21 पदकों के साथ तालिका में शामिल है, लेकिन उसके केवल 4 स्वर्ण पदक हैं, इसलिए वह तीसरे स्थान पर है।

कतर और ईरान की भी कड़ी टक्कर

कतर ने 2 स्वर्ण और 1 कांस्य के साथ चौथे स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है, जबकि ईरान 2 स्वर्ण पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दोनों देशों की बढ़ती पकड़ से मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है।

31 मई को होगा फिनाले, भारत की उम्मीदें आसमान छू रही हैं

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन 31 मई को होगा, और भारतीय टीम पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शानदार प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि भारतीय एथलीट अब एशिया की सबसे बड़ी ताकत बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट का निधन, 77 साल की उम्र में टूटा क्रिकेट का सितारा

IPL 2025: RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर किया फाइनल का सफर तय