ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत, 16 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। भंडारे के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक ताछला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 3 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे और हर्षिल की ओर रवाना थे। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक (UP-13-BT-8739) में कुल 19 लोग सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज फकोट और नरेंद्रनगर के अस्पतालों में चल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हरसंभव इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की बात कही है।

जिलाधिकारी टिहरी के मुताबिक, मौके पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।

थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर संजय मिश्रा ने बताया कि फकोट और जाजल के बीच ताछला के पास यह दुर्घटना हुई थी। रेस्क्यू में पुलिस, प्रशासन और SDRF ने मिलकर तत्परता दिखाई।

घायलों के नाम:

ईश्वर सैनी, अतर सिंह, रवि, कुलदीप गिरी, झम्मन सिंह, बनवारी, मुकेश मित्तल, प्रेम सिंह, जुगनू, तुषार प्रजापति, भजन लाल, लेखराज, टिंकू, मूलचंद, राहुल, नकुल।

मृतकों की पहचान:

  • विक्की (30 वर्ष), पुत्र महेंद्र
  • सुनील सैनी (45 वर्ष), पुत्र मूलचंद
  • तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थिति और ट्रैफिक नियमों के पालन की जरूरत को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि हादसा लापरवाही से हुआ या वाहन में कोई तकनीकी खामी थी।

मजीठिया की पेशी से पहले पंजाब में सियासी घमासान: अकाली दल का जोरदार प्रदर्शन, सुखबीर बादल समेत कई नेता हिरासत में

मध्य प्रदेश भाजपा को मिला नया कप्तान: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, नेताओं ने दी शुभकामनाएं