उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लखनऊ पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया गर्मजोशी से स्वागत

लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां वह एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।

उपराष्ट्रपति का विमान बक्शी का तालाब स्थित एयरफोर्स एयरपोर्ट पर सुबह उतरा, जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समृद्धि, नवाचार और प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहे उत्तर प्रदेश की पावन भूमि पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।” इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।

बड़ाबाजार अग्निकांड : होटल मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, मरने वालों की संख्या 15

इंसान की समृद्धि के लिए कला, संगीत और संस्कृति को प्राथमिकता देनी होगी: प्रधानमंत्री मोदी