उत्तर प्रदेश: मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के आधिकारिक ई-मेल पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दोपहर दो बजे तक फैक्ट्री को उड़ाने की बात कही गई थी।

सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर को अलर्ट किया। इसके बाद एसीपी मसूरी और स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से फैक्ट्री परिसर की गहन जांच शुरू कर दी। परिसर के हर हिस्से को खंगाला गया।

एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि धमकी किसी अज्ञात ई-मेल आईडी से भेजी गई थी। मामले की जांच के लिए साइबर सेल, बीडीएस टीम और स्थानीय पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी हैं, जिसमें मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस आदि भी शामिल है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनज़र फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

वंचित समुदाय तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्यों की भूमिका अहम: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार

PETROL, DIESEL

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की बढ़ोतरी, सरकार ने कहा- उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा असर