उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में आग से मची अफरा-तफरी, समय रहते बुझाई गई आग

उज्जैन। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, यह आग मंदिर परिसर स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर रखे जनरेटर से लगी थी। हालांकि, इस घटना में श्रद्धालुओं को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

मंदिर के सहायक प्रशासक, मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैटरियों में लगी थी, जो शंख द्वार के ऊपर रखी गई थीं। तेज गर्मी के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन वक्त रहते आग को बुझा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

SUDHANSHU TRIVEDI, BJP

अजय राय के बयान पर भाजपा का तीखा हमला, कहा- भारतीय सेना को कांग्रेस की ‘बुरी नजर’ से है खतरा

SHOP, CLOSED, LOCK

चिक्कमगलुरु में विहिप और बजरंग दल के बंद का मिला-जुला असर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम