ईरान से जारी युद्ध के बीच इजराइल ने शुरू किया बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, 2,700 से ज्यादा नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

तेल अवीव। ईरान के साथ छिड़े घमासान युद्ध के बीच इजराइल ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए देशभर में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इजराइली अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अब तक 2,725 से अधिक नागरिकों को युद्ध प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

युद्धग्रस्त इलाकों में जारी राहत व बचाव अभियान
तेल अवीव ने हालात की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन योजनाएं लागू कर दी हैं। सेना और बचाव दल चौबीसों घंटे राहत कार्यों में जुटे हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और नागरिकों को अस्थायी शरण स्थलों में भेजा जा रहा है।

सरकारी प्रेस कार्यालय (जीपीओ) के मुताबिक, अब तक इस संघर्ष में 24 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 647 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें कम से कम 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हवाई हमलों से भड़की जंग, पांचवें दिन भी जारी संघर्ष
यह खूनी टकराव तब शुरू हुआ जब शुक्रवार को इजराइल ने ईरान के खिलाफ अभूतपूर्व हवाई हमले किए। इन हमलों का मुख्य निशाना ईरान के परमाणु ठिकाने और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे। इसके जवाब में ईरान ने भी मिसाइलों और ड्रोन से हमला बोला।

आज संघर्ष का पांचवां दिन है, लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं और युद्धविराम के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

संकट की इस घड़ी में इजराइल का संदेश साफ है—जनता की जान पहले, जंग बाद में।

WHATSAPP, SOCIAL MEDIA

ईरान की चेतावनी: WhatsApp-टेलीग्राम से दूरी बनाएं, इजराइली जासूसी का खतरा बढ़ा!

भारत-कनाडा रिश्तों में नई शुरुआत की ओर कदम, पीएम मोदी और कार्नी की मुलाकात में बनी सहमति