NETANYAHU

ईरान पर नेतन्याहू का तीखा वार: परमाणु कार्यक्रम को बताया ‘ट्यूमर’, बोले- मिलकर किया खत्म, लेकिन खतरा अभी बाकी

वॉशिंगटन। ईरान के साथ युद्धविराम के कुछ दिन बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक आक्रामक और चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को ‘ट्यूमर’ करार देते हुए दावा किया कि अमेरिका और इजराइल ने मिलकर इस खतरे को “काफी हद तक खत्म” कर दिया है, लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी कि ये खतरा दोबारा सिर उठा सकता है।

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर से पहले नेतन्याहू ने मीडिया से कहा,

“हमने इजराइल की जान को खतरे में डालने वाले दो ट्यूमर – एक परमाणु और दूसरा बैलिस्टिक मिसाइल – को हटाने में सफलता पाई है। लेकिन जैसे शरीर से ट्यूमर निकालने के बाद निगरानी जरूरी होती है, वैसे ही हमें इस स्थिति पर लगातार नजर रखनी होगी।”

नेतन्याहू ने बताया कि ईरान 20,000 मिसाइलें तैयार कर न्यू जर्सी जैसे किसी छोटे देश पर हमला करने की योजना बना रहा था।

“सोचिए, कोई देश इतने बड़े हमले को कैसे झेलेगा? ऐसे में एक ही विकल्प था – इस खतरे को खत्म करना। और हमने अमेरिका के साथ मिलकर ऐसा किया।”

उन्होंने अमेरिका-इजराइल साझेदारी को ‘ऐतिहासिक जीत’ बताते हुए कहा कि दोनों देशों ने ईरान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है, जिसने पूरे मध्य पूर्व की रणनीतिक तस्वीर बदल दी है।

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ईरान पर हुई कार्रवाई के चलते अब्राहम समझौते को आगे बढ़ाने का मौका मिला है, जिससे इजराइल और उसके मुस्लिम पड़ोसियों के बीच रिश्तों को मजबूती मिलेगी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ईरान में सत्ता परिवर्तन का समर्थन करेंगे, तो उन्होंने संयमित अंदाज़ में कहा –

“यह फैसला ईरान की जनता को करना है।”

नेतन्याहू के इस बयान ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि इजराइल ईरान के परमाणु मंसूबों को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि ईरान की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

अमेरिकी बच्चों की सेहत गिरावट पर, नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

AMARNATH YATRA

अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की उमंग चरम पर, 7500 से ज्यादा यात्री आज हुए रवाना