ED

ईडी का बड़ा एक्शन: झारखंड और कोलकाता में जीएसटी घोटाले पर एक साथ 9 ठिकानों पर छापेमारी

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जीएसटी घोटाले की गूंज के बीच झारखंड और कोलकाता में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

सूत्रों के मुताबिक, रांची में 3, जमशेदपुर में 1 और कोलकाता में 5 स्थानों पर ईडी की टीमें दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई के दायरे में शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता जैसे बड़े कारोबारी शामिल हैं, जिन पर 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने और करीब 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का आरोप है।

खुलासा हुआ है कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ है। इन कारोबारियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई व्यापारिक प्रतिष्ठान खड़े किए, अवैध तरीके से आईटीसी का लाभ लिया और फिर अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठान बंद कर दिए। झारखंड ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत जीएसटी घोटाले में यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

गंगोत्री जा रहे श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी; CM धामी ने जताया शोक

GOLD- SILVER, SONA- CHANDI

सोना-चांदी की कीमतों में फिर उछाल! देशभर के बाजारों में तेज़ी का माहौल