ईडी का छापा: तमिलनाडु के मंत्री के भाई और परिजनों के ठिकानों पर कार्रवाई

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को तमिलनाडु के नगर प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री केएन नेहरू के भाई मणिवन्नन और उनके अन्य परिजनों के आवासों सहित कोयंबटूर के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

मणिवन्नन रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं, और यह कार्रवाई उनके वित्तीय लेन-देन में संभावित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।

सोमवार सुबह ईडी की टीम कोयंबटूर के मसाकालीपलायम क्षेत्र स्थित टीवीएच एकंता अपार्टमेंट पहुंची, जहां मणिवन्नन रहते हैं, और उनके आवास की तलाशी शुरू की गई। यह छापेमारी एक व्यापक जांच का हिस्सा बताई जा रही है।

इसके साथ ही, चेन्नई और त्रिची में भी ईडी की टीमों ने मंत्री केएन नेहरू और उनके परिवार से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर दस्तावेजों की छानबीन की।

बता दें कि मणिवन्नन का परिवार ‘ट्रू वैल्यू होम्स (TVH)’ नामक एक रियल एस्टेट कंपनी का संचालन करता है, जो तमिलनाडु के कई शहरों में लक्ज़री विला और फ्लैट निर्माण कार्य में सक्रिय है।

ईडी की यह छापेमारी रियल एस्टेट क्षेत्र और अन्य वित्तीय लेन-देन में संभावित गड़बड़ियों की जांच से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल इस कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

ईडी ने सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर मारा छापा

बेगूसराय में राहुल गांधी की पदयात्रा 24 मिनट में संपन्न, नुक्कड़ सभा रहस्यमय ढंग से रद्द