इमोशनल पोस्ट में हेनरिक क्लासेन ने किया बड़ा ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला ले लिया है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा कर इस बड़े कदम की जानकारी दी।

क्लासेन ने लिखा, “आज का दिन मेरे लिए बेहद भावुक है, क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह फैसला लेना मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन परिवार और अपने भविष्य को प्राथमिकता देते हुए मैंने यह कदम उठाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “अब मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाऊंगा, जो मेरे लिए सबसे ज़रूरी है। यही वजह है कि मैंने यह निर्णय लिया।”

33 वर्षीय क्लासेन पहले ही जनवरी 2023 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे ताकि वनडे और टी20 में खुद को समर्पित कर सकें। अपने करियर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 60 वनडे, 58 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेले।

क्लासेन का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल था, जहां वह मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए थे। उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

क्लासेन के इस फैसले से उनके फैन्स जरूर निराश होंगे, लेकिन उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा।

“हाउसफुल 5” के प्रमोशन में बेकाबू हुई भीड़, अक्षय कुमार ने गुस्से में संभाली कमान

IPL 2025: स्लो ओवर रेट बना सिरदर्द, श्रेयस अय्यर पर 24 लाख और हार्दिक पंड्या पर 30 लाख का जुर्माना