इंडोनेशिया में बड़ा समुद्री हादसा: बाली के पास नौका डूबी, 3 की मौत, 58 लोग लापता

जकार्ता। इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली के पास एक बड़ा समुद्री हादसा सामने आया है। बुधवार देर रात एक नौका समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आकर डूब गई, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 58 लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा बाली और पूर्वी जावा प्रांत की समुद्री सीमा के पास हुआ। बाली के खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख आई न्योमन सिदकार्या ने बताया कि नौका ऊंची लहरों की वजह से असंतुलित होकर पलट गई और डूब गई।

यह नौका पूर्वी जावा के बन्युवांगी इलाके से रवाना हुई थी और बाली के जेम्ब्राना रीजेंसी स्थित गिलिमनुक गांव के बंदरगाह की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त नौका पर कुल 65 लोग सवार थे, जिनमें 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे।

घटना की जानकारी मिलते ही बाली और पूर्वी जावा की संयुक्त टीमें बचाव कार्य में जुट गई हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है, लेकिन समुद्री हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने यह भी बताया है कि हादसे की वजह तेज हवाएं और ऊंची लहरें थीं, जो मानसून के चलते सामान्य से अधिक खतरनाक हो गई थीं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता की लहर दौड़ा दी है।

GOLD, SILVER

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल, बड़े शहरों में पहुंचा रिकॉर्ड स्तर तक

KP SHARMA OLI, NEPAL, PM

PM ओली को सुप्रीम कोर्ट से राहत, चार साल पुरानी 52 संवैधानिक नियुक्तियां वैध घोषित