नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव अजय सेठ को राजस्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह निर्णय तुहिन कांत पांडे की भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद लिया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार, ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे द्वारा पद छोड़ने के बाद, कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ को राजस्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वे आर्थिक मामलों के विभाग में अपनी मौजूदा भूमिका के साथ-साथ राजस्व विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे।
गौरतलब है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार को तुहिन कांत पांडे को सेबी के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। वे इस पद पर तीन साल के लिए अपना कार्यकाल संभालेंगे।