आतंकी हमले के बीच मोदी का दिल्ली लौटते ही एक्शन मोड: जयशंकर, डोभाल, मिस्री संग आपात बैठक, हाई-लेवल मीटिंग की तैयारी

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया और आज सुबह दिल्ली लौटते ही सीधे एक्शन में आ गए। एयरपोर्ट से निकलते ही पीएम मोदी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ तात्कालिक बैठक की।

इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई है, जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है। बैठक में घटनाक्रम की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री एक हाई-लेवल मीटिंग की अध्यक्षता करने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों, इसकी प्रार्थना करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। हमारा आतंकवाद के खिलाफ संकल्प पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।”

इस हमले के बाद विदेश से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ भारत को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी हमले की निंदा करते हुए लिखा, “भारत और इसके लोगों के प्रति हमारी प्रार्थनाएं हैं।”

इस बीच खबर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अपनी अमेरिका और पेरू की आधिकारिक यात्रा को रद्द कर भारत लौट रही हैं।

PM MODI

पहलगाम हमले के बाद PM मोदी ने बीच में ही तोड़ी सऊदी यात्रा, आज दिल्ली में होगी हाई लेवल मीटिंग

पहलगाम आतंकी हमला: टूरिस्ट ट्रिप में तब्दील हुआ मातम, कोलकाता के बितन की गोली मारकर हत्या, मासूम बेटा हुआ अनाथ