APPLE, IPHONE, MOBILE

आईफोन यूजर्स सावधान! नए मॉडल में मिली खतरनाक खामी, डेटा चोरी और जासूसी का खतरा

दुबई। अगर आपके पास नया आईफोन है तो सतर्क हो जाएं! एक ताज़ा साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के नए आईफोन मॉडल में गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिससे मैलवेयर अटैक, डेटा चोरी और जासूसी का खतरा बढ़ गया है।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ओलिगो सिक्योरिटी के शोध में आईफोन के एयरप्ले सॉफ्टवेयर में 23 कमजोरियां पाई गई हैं। इनमें से दो खामियां बेहद खतरनाक मानी जा रही हैं, जो आईफोन को हैकिंग का गेटवे बना सकती हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क जैसे एयरपोर्ट, कॉफी शॉप या ऑफिस में आईफोन का इस्तेमाल करते वक्त हैकर्स आपके फोन में घुसपैठ कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये खामियां हैकर्स को एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर मौजूद आईफोन और अन्य डिवाइसेज़ को मैलवेयर से संक्रमित करने, आपकी बातचीत सुनने, डेटा चोरी करने और डिवाइस क्रैश करने की ताकत देती हैं।

खास बात ये है कि नए आईफोन में शानदार स्पीकर और स्मार्ट टीवी से डायरेक्ट कनेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। लेकिन यही फीचर्स एयरबोर्न अटैक यानी वाई-फाई के जरिए साइबर अटैक का रास्ता भी खोल देते हैं। यानी अगर कोई हैकर आपके ही नेटवर्क से जुड़ा है, तो वो आपके आईफोन के जरिए आपकी जासूसी कर सकता है या मैलवेयर भेज सकता है।

हालांकि एप्पल ने 31 मार्च को आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल विजन प्रो के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। वजह यह है कि एयरप्ले का इस्तेमाल करने वाले थर्ड-पार्टी डिवाइसेज़ (जैसे स्मार्ट टीवी या ब्लूटूथ स्पीकर) एप्पल के सीधे नियंत्रण में नहीं आते, और वे हैकर्स के लिए बैकडोर बन सकते हैं।

एप्पल के प्रवक्ता ने डेलीमेल से कहा कि इन कमजोरियों का फायदा तभी उठाया जा सकता है, जब हैकर उसी वाई-फाई नेटवर्क पर मौजूद हो। मगर ओलिगो सिक्योरिटी ने चेताया कि लाखों थर्ड-पार्टी डिवाइसेज़ अब भी असुरक्षित हैं। यानी भले ही आपका आईफोन अपडेट हो, लेकिन नेटवर्क से जुड़ा कोई पुराना स्पीकर या टीवी आपकी साइबर सिक्योरिटी को खतरे में डाल सकता है।

👉 सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह:

  • अनजान या सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होने से बचें।
  • एयरप्ले इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहें।
  • सभी कनेक्टेड डिवाइसेज़ को समय-समय पर अपडेट करें।
TRUMP, ZELENSKY

यूक्रेन को अमेरिका से मिलेगी 310.5 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद, एफ-16 ट्रेनिंग और उपकरण शामिल

JAIL

यूएई में भारतीय उद्यमी को ड्रग्स केस में फंसाने की साजिश नाकाम, साजिशकर्ताओं को 10 से 15 साल की जेल