नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले चरण से बाहर हो गए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक इस समय पीठ की चोट (लम्बर स्ट्रेस इंजरी) से उबर रहे हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी अभ्यास फिर से शुरू कर चुके हैं। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह रिहैब प्रक्रिया में हैं।
बीसीसीआई ने उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक समयसीमा तय नहीं की है, लेकिन अगर वह फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और गेंदबाजी वर्कलोड बढ़ाने में सफल होते हैं, तो आईपीएल के दूसरे चरण में उनकी वापसी संभव है।
मयंक की अनुपस्थिति लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। यह उनके लिए एक बड़ी वित्तीय छलांग थी, क्योंकि आईपीएल 2024 में वह महज 20 लाख रुपये में अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में खरीदे गए थे।
तेज गति ही है मयंक की खासियत
मयंक की ऊंची कीमत की वजह उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी है। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, जिससे उन्होंने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत के विशेष तेज गेंदबाजी पूल में शामिल किया था।
आईपीएल 2024 भी रहा चोटों से प्रभावित
पिछला सीजन भी मयंक के लिए चोटों से भरा रहा, जहां वह सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे। साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें अंतिम दो मुकाबलों से बाहर होना पड़ा था। रिहैब के दौरान उन्हें एक और चोट लगी, जिससे उनकी वापसी और ज्यादा देर से हुई। हालांकि, उन्होंने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की, लेकिन वहां फिर से चोटिल होकर दोबारा रिहैब में चले गए।
बीसीसीआई ने उनकी मौजूदा चोट पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह उनके पीठ के निचले हिस्से (बाएं तरफ) में स्ट्रेस इंजरी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की रणनीति पर असर
फ्रेंचाइजी के टीम डायरेक्टर ज़हीर ख़ान ने फरवरी में कहा था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ मिलकर मयंक की वापसी की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि टीम उन्हें 100% नहीं, बल्कि 150% फिट देखकर ही मैदान पर उतारेगी।
ज़हीर ने कहा था, “हम चाहते हैं कि मयंक जल्द से जल्द खेलें, लेकिन उनकी फिटनेस हमारी प्राथमिकता है।”
लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला
एलएसजी अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेलेगी। इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, जो खुद भी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।