आईपीएल 2025: आरसीबी ने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की

बेंगलुरु। आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रन से शिकस्त दी। यह आरसीबी की इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर पहली जीत है, और इसके साथ ही टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने शानदार खेल दिखाया और 5 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग जोड़ी में फिल सॉल्ट (26) और विराट कोहली (70) ने 61 रन की साझेदारी से तेज शुरुआत की। कोहली ने अपनी 70 रन की शानदार पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (50 रन) ने विराट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की। अंत में टिम डेविड (23 रन, 15 गेंद) और जितेश शर्मा (नाबाद 20 रन, 10 गेंद) ने तेज आक्रामक खेल दिखाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके, जबकि हसरंगा और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला।

206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत जबरदस्त रही। यशस्वी जायसवाल (49 रन, 19 गेंद) ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट कर दिया। इसके बाद राजस्थान के बल्लेबाजों का दबाव बढ़ा और विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। रियान पराग (22 रन), नीतीश राणा (28 रन) और शिमरोन हेटमायर (11 रन) ज्यादा देर टिक नहीं सके। हालांकि ध्रुव जुरेल (47 रन) ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन जोश हेजलवुड के शानदार 19वें ओवर ने मैच का रुख पूरी तरह आरसीबी की ओर मोड़ दिया। राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई और मैच 11 रन से हार गई।

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली।

इस जीत के साथ आरसीबी ने 12 अंक हासिल कर लिए हैं और वह अब गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल की शीर्ष तीन टीमों में शामिल हो गई है।

सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज 2025: कार्लसन की गैरमौजूदगी में प्रज्ञानानंद बने खिताब के प्रमुख दावेदार

अमेरिका की रूस को चेतावनी: ट्रंप ने कहा- यूक्रेन से शांति समझौता न करने पर रूस को झेलने होंगे कड़े प्रतिबंध